हिंदी दिवस कार्यक्रम
Rakhni making competition
देशभक्ति गीत प्रतियोगिता
कारगिल विजय दिवस
रक्तदान शिविर
एक वृक्ष माँ के नाम वन महोत्सव सप्ताह
मेरी माटी मेरा देश अभियान
वन महोत्सव
ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का उद्घाटन
NSS
पूर्व छात्राओं का समागम
आज महाविद्यालय में पूर्व छात्राओं का समागम हुआ।37 वर्षों पूर्व की यादों और गुरुजनों को याद करके सभी का मन भावुक और द्रवित हो उठा।अपने जीवन के छात्र के सुख दुःख की बातें मंच से साझा की गईं।वर्षों बाद भी छात्राओं का कॉलेज के प्रति जुड़ाव और स्नेह उनकी आँखों को नम कर रही थीं।सभी ने अपने अनुभव मंच से साझा कर वर्तमान छात्राओं को सन्देश दिया कि यहाँ से पढ़कर वे देश विदेश में अपना तथा महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं ,अपने अपने कार्यस्थल पर परचम लहरा रहे हैं,इसलिए अपना मनोबल और आत्मविश्वास बनाये रखकर मेहनत करें तो आगे उन्नति की मार्ग खुद खुलता जायेगा।अपने कॉलेज को ऊंचाइयों तक पहुँचने हेतु संकल्प लिया गया।इस अवसर पर प्रो शिखा श्रीधर,रागिनी जैन, रचना अग्रवाल,ममता जोधा,डॉ पूर्णिमा शर्मा,डॉ नीलमसिंह, शावली झा,अनुपमयादव ने अपने विद्यार्थी जीवन के संस्मरणों को साझा किया।ममता जोधा ने अपनी हास्य कविता सुनाकर सभी को गुदगुदा दिया।कार्यक्रम का कुशल संचालन सुरभि सत्याभा ने किया।प्राचार्या प्रो वंदना अग्रवाल ने सभी का स्वागत और आभार प्रदर्शन किया।पूर्वछात्रा संघ समिति के सदस्य अंकिता तिवारी तथा डॉ शिखा ने विशेष सहयोग दिया।इस अवसर पर प्रो कुसुम शर्मा,प्रो मीरा अग्रवाल,प्रो अनुराधा गुप्ता,डॉ नीलम कांत,पल्लबी दास गुप्ता,डॉ नीलम,नेहा विश्वकर्मा, मनीषा ,साक्षीगिरी आदि सभी की उपस्थिति रही।
"यूपी महिला पुलिस बाइकर्स रैली" के सम्मान समारोह
श्री मती बी डी जैन गर्ल्स पी जी कॉलेज आगरा की एनसीसी केडेट्स को जिला पुलिस प्रशासन द्वारा आयोजित “सेल्फी प्वाइंट” फतेहाबाद रोड, व आगरा फोर्ट आगरा में “यूपी महिला पुलिस बाइकर्स रैली” के सम्मान समारोह में भाग लेने का अवसर मिला। उन्होंने महिला बाइकर्स के साथ बातचीत कर, फोटोग्राफ्स ली और सशस्त्र पुलिस बलों में शामिल होने के लिए प्रेरणा प्राप्त की। मुख्य अतिथि मंत्री अंजुला सिंह माहोर व माननीय मंत्री एस पी सिंह बघेल जी रहे।
श्रीमती भगवती जैन कन्या महाविद्यालय में जी-20 कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
निबंध प्रतियोगिता एवम रंगोली प्रतियोगिता
वाद विवाद प्रतियोगिता
श्रीमती भगवती जैन कन्या महाविद्यालय में जी-20 कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
जी-20 के कार्यक्रमों के अंतर्गत बी डी जैन गर्ल्स पीजी कॉलेज में दिनांक 18.01.2023 को निबंध व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । निबंध का आयोजन हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में किया गया । प्रतियोगिता के दौरान प्राचार्या वंदना अग्रवाल , प्रो० किरण सिंह , प्रो० अनुपम शैरी, डॉ० नीलम सिंह, नसीम अख्तर व अन्य वरिष्ठ प्रवक्ताएं उपस्थित रहीं । हिंदी निबंध में डॉ चंचल और अंकिता तिवारी ,अंग्रेजी में डॉक्टर नीलम , पल्लवी दासगुप्ता व कविता सिंह तथा रंगोली में शिवा जी ने आयोजन का प्रभार संभाला । निबंध का विषय- प्रदूषण , जलवायु परिवर्तन व ग्लोबल वार्मिंग रहा, जिसमें अंग्रेजी निबंध में प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान-सोनी, राधे गुप्ता व मनु सिंह , वहीं हिंदी निबंध में विशाखा राठौर, अल्ताफिया व रिया सिंह ने प्राप्त किया । कार्यक्रम के दौरान प्राचार्या ने अनेक जागरूकता से संबंधित मुद्दों पर छात्राओं से बातचीत भी की, जिनमें छात्राओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और प्राचार्या से इस संबंध पर अपने विचार भी रखें ।
एक दिवसीय शिविर कार्यक्रम (आज दिनाँक 21/12/2022)
एक दिवसीय शिविर कार्यक्रम
आज दिनाँक 21/12/2022 को महाविद्यालय के महिला छात्रावास प्रांगण में “एन.एस.एस.” इकाई व “आगरा नगर निगम”के सयुंक्त तत्वाधान में ‘सिंगल यूज़ प्लास्टिक/प्लास्टिक उन्मूलन विषय पर द्वितीय एकदिवसीय शिविर सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.वंदना अग्रवाल, प्रो.अनुपम शैरी, आगरा नगर निगम के जोनल इंचार्ज विनोद पाठक, एन.एस.एस. प्रभारी नेहा विश्वकर्मा, आभा मिश्र उपस्थित रहे।
उद्यम जागरूकता कार्यक्रम के तहत MSME - प्रौद्योगिकी केंद्र द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया
आज श्रीमती बी० डी० गर्ल्स पी० जी० कॉलेज में उद्यम जागरूकता कार्यक्रम के तहत MSME – प्रौद्योगिकी केंद्र द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसकी समन्वयक प्रो० अनुराधा गुप्ता थीं, कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्या प्रो० वंदना अग्रवाल ने छात्राओं को MSME के बारे में बताते हुए किया ,आयोजन में छात्र कल्याण परिषद् की सदस्याओं डॉ० प्रतिमा सिंह, डॉ० प्रीती शर्मा, कु० सुरभि सत्याभा तथा श्रीमती शिखा गुप्ता का विशेष योगदान रहा कार्यशाला में श्री प्रवीण सत्या, डॉ० मुकेश शर्मा, श्री रमेंद्र शर्मा, सी०ए० शशांक जैन मुख्य वक्त रहे।
प्रवीण सत्या जी ने छात्राओं की अनेक उद्यमिता के उदाहरण देते हुए बताते हुए बताया कि उद्दम का महत्व क्या है और इसके द्वारा देश कि अर्थव्यवस्था को कैसे सुद्रढता प्रदान की जा सकती है। उन्होंने छात्राओं को उद्यम हेतु अनेक चरण भी बताये, जैसे योजना बनाना, संगठन बनाना एवं MSME के तकनीकी विकास केंद्र से संपर्क कर योजना की शुरुआत करना।
तद्पश्चात डॉ० मुकेश शर्मा ने उद्यम में मार्केटिंग का महत्व बनाया तथा साथ ही अनेकानेक सरकारी योजनाएँ जैसे एक जिला एक उत्पाद, जीरो इफ़ेक्ट जीरो डिफेक्ट स्कीम, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना आदि के बारे में बताया ।
इसी श्रृंखला में रमेंद्र शर्मा जी ने छात्राओं को वित्तीय ऋण सम्बन्धी अनेक जानकारी प्रदान की तथा सी०ए० शशांक जैन ने व्यवसाय व उद्यम के अंतर को समझाया ।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रवक्ताओं की उपस्थिति सराहनीय रही।
विशेष अभियान सड़क सुरक्षा जागरूकता
उत्तर प्रदेश के विशेष अभियान सड़क सुरक्षा जागरूकता के तहत श्रीमती बी डी जैन गर्ल्स पी जी कॉलेज आगरा की एनसीसी इकाई ने प्राचार्य प्रोफेसर वंदना अग्रवाल के निर्देशन द्वारा एनसीसी के कैडेटों ने सदर चौराहा पर जागरूकता अभियान के उपलक्ष में ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों के साथ सहयोग करके जन-जन को जागरूक किया जिससे कोई भी अप्रिय घटना उनके साथ भविष्य में ना घटित हो सके “जीवन अमूल्य है उसकी रक्षा करना हमारा दायित्व है” इसी विचारधारा के साथ इस अभियान में श्रीमती बीडी जैन गर्ल्स पीजी कॉलेज आगरा की 21 गर्ल्स कैडेट्स ने प्रतिभाग किया।
लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती
लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर आज राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर दिनाँक 31/10/2022 को श्रीमती बी.डी.जैन गर्ल्स पी.जी. कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित रन फ़ॉर यूनिटी में भाग लिया। इसके साथ ही सेवा योजना की छात्राओं ने महाविद्यालय में राष्ट्रीय एकता की शपथ ली।।
आजादी के अमृत महोत्सव
अमृत महोत्सव सप्ताह में 13 अगस्त 2022 महाविद्यालय के हॉस्टल का नामकरण वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के नाम पर किया गया। इसका उद्घाटन प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सिंह बोहरा जी द्वारा किया गया। कॉलेज की प्राचार्य डॉ वंदना अग्रवाल ने कहा कि आज से इसे रानी लक्ष्मीबाई गर्ल्स हॉस्टल के नाम से जाना जाएगा। इस अवसर पर डॉ मीरा अग्रवाल, हेमलता शिवहरे, डॉक्टर नीलम सिंह, डॉ मंजू लता, नसीम अख्तर, आभा मिश्रा, पूजा सिंह, डॉक्टर संगीता तथा अमिता वर्मा उपस्थित रहे।
अमृत महोत्सव सप्ताह के दूसरे दिन 12 अगस्त 2022 को एन एस एस, एनसीसी और रोवर्स रेंजर्स इकाई द्वारा तिरंगा रैली निकाली गई एवं नुक्कड़ नाटक मंचन किया गया तथा एनएसएस की छात्राओं द्वारा पौधारोपण भी किया गया इस अवसर पर आभा मिश्रा, नेहा विश्वकर्मा, अमिता वर्मा , अजरा तथा डॉक्टर नीलम सिंह आदि शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
इसी दिन स्लोगन प्रतियोगिता और लेखन प्रतियोगिता भी संपन्न हुई। इसी दिन निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसका विषय था स्वतंत्रता आंदोलन में महिलाओं की भूमिका।
अमृत महोत्सव सप्ताह के पहले दिन 11 अगस्त 2022 को कॉलेज के निकट पंचवटी चौराहे सजाया गया और नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। प्राचार्या डॉक्टर वंदना अग्रवाल द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को मुफ्त झंडे का वितरण किया गया
दीवार चित्रण प्रतियोगिता का आयोजन
पेट्रोलियम मंत्रालय के तत्वाधान में सक्षम योजना के तहत डॉ. नीलम कांत व शार्दुल मिश्रा के निर्देशन में आशा स्कूल कैंटोनमेंट बोर्ड माल रोड, आगरा पर दीवार चित्रण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 5 महाविद्यालय की टीम ने प्रतिभाग किया जिसने आगरा कॉलेज आगरा, बैकुंठी देवी , बी डी जैन ,दयालबाग इंस्टीट्यूट और ललित कला संस्थान की टीम शामिल रही, इस प्रतियोगिता में श्री मती बी डी जैन कॉलेज की टीम प्रथम स्थान, दयालबाग की टीम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही, सांत्वना पुरस्कार बी डी जैन कॉलेज की टीम और ललित कला संस्थान की टीम को दिया गया। प्रथम पुरस्कार स्वरूप 15 हजार रुपए अद्वितीय पुरस्कार ₹10000 और तृतीय पुरस्कार ₹5000 चतुर्थ पुरस्कार 2000 पंचम पुरस्कार 1000 से सभी विजेता प्रतिभागियों सर्टिफिकेट और चेक देकर सम्मानित किया गया
निर्णायक भारत पेट्रोलियम मंत्रालय के अधिकारी राहुल कुमार मिश्रा जी HPCL, मुकेश जी के द्वारा किया गया।
डॉ भीम राव अम्बेडकर जयंती के विशेष दिवस पर आयोजित कार्यक्रम
आज डॉ भीम राव अम्बेडकर जयंती के विशेष दिवस पर श्रीमती बी डी जैन गर्ल्स पी जी कॉलेज आगरा में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम मिशन शक्ति के तहथ लेफ्टिनेंट नीलम कांत के निर्देशन में महिला सुरक्षा व उनके स्वावलंबन हेतु महाविद्यालय की एनसीसी कैडेट्स व छात्राओं और उनके अभिभावकों को महिला सुरक्षा की शपथ दिलाई गई,कालेज की प्राचार्या महोदया डॉ वंदना अग्रवाल जी ने सभी छात्राओं और अभिभावकों को महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने की अपील करते हुए कहा बिना भेद भाव के छात्र छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ाने में अपना पूर्ण सहयोग दे। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की सभी शिक्षिकाए उपस्थित रही।