Event

हिंदी दिवस कार्यक्रम

Rakhni making competition

देशभक्ति गीत प्रतियोगिता

दिनांक 12/08/2024 को संगीत विभाग में काकोरी ट्रेन ऐक्शन 100 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में देशभक्ति गीत प्रतियोगिता आयोजित किया गया| जिसका शुभारंभ महाविद्यालय की कर्मठ प्राचार्या प्रो. वंदना अग्रवाल एवं संगीत विभागाध्यक्ष प्रो. मीरा अग्रवाल द्वारा किया गया | कार्यक्रम की रूपरेखा प्रो. अनीता रानी द्वारा तैयार की गई तथा संचालन डॉ. मनीषा द्वारा किया गया | निर्णायक डॉ. प्रतिमा सिंह  एवं तबला संगति पं. रवीन्द्र तलेगांवकर द्वारा किया गया |

कारगिल विजय दिवस

आज श्रीमती बी डी जैन गर्ल्स पीजी कॉलेज आगरा में 1 यू पी गर्ल्स बटालियन के आदेशानुसार एनसीसी इकाई द्वारा कैप्टन(डॉ)नीलम कान्त के निर्देशन में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य पर पोस्टर, पेन्टिंग प्रतियोगिता व व्याख्यान  और पौधरोपण एक कैडेट एक पौधा अभियान का आयोजन किया गया महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.वन्दना अग्रवाल ने सभी एनसीसी कैडेट्स को कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सभी वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की,  कॉर्पोरल सुरभि ने संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन किया इस कार्यक्रम में  सार्जेंट मोनिका शर्मा  ,सार्जेंट सलोनी जादौन व कैडेट कुमकुम  स्वाति,कौशिकी,संध्या,राखी ने कारगिल में शहीद हुए वीर जवानों की शौर्यगाथा का विस्तार पूर्ण वर्णन कर सबको उनकी वीरता से अवगत कराया । शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देने के भाव से सभी एनसीसी कैडेट्स ने पोस्टर व पैंटिंग प्रतियोगिता मे प्रतिभाग किया तत्पश्चात पौधरोपण में सभी केडेट्स ने जिसमें हर्षिता, सलोनी, नेहा वंदना ,कुमकुम,नेहा कुमारी,  कौशिकी, स्वाति ,कृष्णा, रोहिणी,  मोहिनी अमीषा, की प्रतिभागिता रही। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. शिखा श्रीधर जी ने एनसीसी क्रेडिट होने का अनुभव तथा कारगिल विजय दिवस में शहीद हुए वीर सपूतों की वीरांगनाओं के अनुभवों को साझा किया और एक देश भक्ति काव्य कविता प्रस्तुत कर सब में जोश और देश प्रेम जागृत किया इस कार्यक्रम में सभी शिक्षक साथियों की उपस्थिति रही।पोस्टर  स्वाति प्रथम, वंदना कुशवाह दृतीय ,सपना तृतीय पैंटिंग कौशिकी भारद्वाज प्रथम, आरती बघेल दृतीय, नेहा कुमारी तृतिय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के समापन पर कैप्टन नीलम कान्त ने सभी को धन्यवाद दिया।
 
 
 

रक्तदान शिविर

दिनांक : 12.08.2024
 
 *रक्तदान शिविर में एन०सी०सी० कैडेट्स द्वारा किया गया रक्तदान* 
श्रीमती बी०डी० जैन गर्ल्स पी०जी० कॉलेज, आगरा में सोमवार को एनसीसी इकाई की ओर से काकौरी ट्रेन एक्शन शताब्दी की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर लगाया गया। एस०एन० मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक के सहयोग से एनसीसी प्रभारी कैप्टन (डॉ०) नीलम कान्त व प्रो० अनुराधा गुप्ता के निर्देशन में कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें एनसीसी कैडेट्स व महाविद्यालय की शिक्षिकाओं सहित कार्यालय बन्धुओं ने 13 यूनिट रक्तदान किया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० वंदना अग्रवाल ने रक्तदान शिविर की अध्यक्षता करते हुए एनसीसी कैडेट्स व महाविद्यालय परिवार को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। रक्तदान से पूर्व एस०एन० मेडिकल कॉलेज के प्रमोद कुमार व कैप्टन नीलम कान्त ने सभी को रक्तदान के सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी दी। यह शिविर एन०एस० मेडिकल कॉलेज की अनुभवी डॉक्टर्स की टीम के निर्देशन में रक्तदान कराया गया। इस टीम के द्वारा प्रत्येक रक्तदाता को मेडल और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कॉलेज की प्रो० अनुराधा गुप्ता, प्रो० शिखा श्रीधर, डॉ० संगीता कुमार, डॉ० आभा मिश्रा, अंकिता तिवारी, डॉ० नेहा विश्वकर्मा, कविता सिंह, हॉस्टल वार्डन हेमलता एवं श्री गोविन्द प्रसाद अग्रवाल, श्री अम्बिका तिवारी, श्री विरेन्द्र सिंह, श्री निशान्त शाक्त, श्री विजय सैनी, श्री सत्यवीर सिंह, श्री बहादुर, श्री सुरेश, दीपक एवं श्री रजत की उपस्थिति रहीं।

कारगिल विजय दिवस

एक वृक्ष माँ के नाम वन महोत्सव सप्ताह

एक वृक्ष माँ के नाम वन महोत्सव सप्ताह

दिनांक 12/08/2024 को संगीत विभाग में काकोरी ट्रेन ऐक्शन 100 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में देशभक्ति गीत प्रतियोगिता आयोजित किया गया| जिसका शुभारंभ महाविद्यालय की कर्मठ प्राचार्या प्रो. वंदना अग्रवाल एवं संगीत विभागाध्यक्ष प्रो. मीरा अग्रवाल द्वारा किया गया | कार्यक्रम की रूपरेखा प्रो. अनीता रानी द्वारा तैयार की गई तथा संचालन डॉ. मनीषा द्वारा किया गया | निर्णायक डॉ. प्रतिमा सिंह  एवं तबला संगति पं. रवीन्द्र तलेगांवकर द्वारा किया गया |

शिक्षक अभिभावक मीटिंग

One Day Workshop on NAAC

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

स्वदेशी खेलों का परिचय एवम प्रशिक्षण

हिंदी दिवस अयोजन

जन्मदिवस पर पौधा रोपण कार्यक्रम

श्रीमति बी डी जैन कन्या महाविद्यालय आगरा जुलाई माह में जन्मी प्रवक्ताओं ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर पौधा रोपण कर अपने जन्मदिवस को यादगार बनाने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया।

राष्ट्रीय पुस्तकालय अध्यक्ष दिवस

पुस्तकालय विज्ञान के जनक डॉ एस आर रंगनाथन की 131 वी’ जन्म वर्षगांठ पर 12 अगस्त 2023 को राष्ट्रीय पुस्तकालय अध्यक्ष दिवस मनाया गया

मेरी माटी मेरा देश अभियान

श्रीमती बी डी जैन गर्ल्स पी जी कॉलेज में  एन एस एस स्वयं सेविकाओं ने  कार्यक्रम अधिकारी  डॉ.आभा मिश्रा व डॉ.नेहा विश्वकर्मा के निर्देशन में व महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.वंदना अग्रवाल की अध्यक्षता में  ” मेरी माटी मेरा देश ” अभियान के अंतर्गत ‘पंच प्रण’ का संकल्प लिया गया। इस शपथ कार्यक्रम में प्रो. मीरा अग्रवाल , प्रो.शिखा श्रीधर,प्रो.अनिता रानी, डॉ.नसीम अख्तर, श्रीमति अज़रा भी उपस्थित रहीं।

वन महोत्सव

वन महोत्सव के अवसर पर श्रीमती बी. डी. जैन गर्ल्स पी. जी. कॉलेज के एन.सी.सी.एवम. एन. एस. एस. इकाई के संयुक्त तत्वावधान में वनों के महत्व पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 बंदना अग्रवाल ने किया। एनसीसी प्रभारी कैप्टन( डॉ) नीलम कांत एवम् एन. एस. एस. प्रभारी डॉ. आभा मिश्रा एवं डॉ. नेहा विश्वकर्मा के निर्देशन में रैली महाविद्यालय परिसर से मॉल रोड, सदर क्षेत्र स्थित, होते हुए फिर से महाविद्यालय परिसर आई।

पेंटिंग बनाकर दिया विश्व पर्यावरण संरक्षण का संदेश

ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का उद्घाटन

राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वावधान में श्रीमती बी डी जैन गर्ल्स पीजी कॉलेज आगरा में ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का उद्घाटन बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय की पूर्व चित्रकला विभागाध्यक्ष डॉक्टर साधना सिंह के कर  कमलों द्वारा किया गया, महाविद्यालय की प्राचार्य महोदय  प्रोफेसर वन्दना अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर इस कार्यशाला की शुरुआत को हरी झंडी दी कार्यक्रम संयोजिका डॉक्टर नीलम कान्त चित्रकला विभागाध्यक्ष ने सभी प्रतिभागी छात्राओं को कार्यशाला से संबंधित जानकारियां उपलब्ध कराई यह कार्यशाला 20 दिवसीय कार्यशाला है इसमें सभी विद्यार्थी चित्रकला से सम्बंधित नए नए आयाम और उनके गुर सीखेंगे साथ ही कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को कार्यशाला पूर्ण होने के पश्चात्  उनके चित्रों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी तत्पश्चात राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ द्वारा सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा यह कार्यशाला दो वर्गों में आयोजित है 10 से 17 वर्ष और 18 से 25 वर्ष की आयु के विद्यार्थी ही इसमें प्रतिभाग कर सकेगें। इस 20 दिवसीय चित्रकला कार्यशाला में नई नई चित्रण विधि  के गुर प्रतिभागियों को सीखने को मिलेंगे। इस कार्यशाला में स्वतंत्र चित्रकार हिमांशु कुमार सिंह व प्रीति कपाड़िया सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। उद्घाटन समारोह में प्रोफेसर शिखा श्रीधर , डॉ नीलम सिंह, पूजा सिंह, रूबी अली, शिवा यादव की उपस्थिति रही।

NSS

रंगारंग कार्यक्रम के साथ महाविद्यालय की एन.एस.एस. इकाई के सप्तदिवसीय विशेष शिविर (24.01.2023 से 30.01.2023 तक)का समापन हुआ। शिविर का शुभारंभ प्रतिदिन योगाभ्यास से होता था। शिविर के दौरान विभिन्न वक्ताओं ने स्वयंसेविकाओं को स्वास्थ्य एवं पोषण, मतदान जागरूकता, यातयात नियम, महिला सुरक्षा आदि विषयों पर व्याख्यान देकर जागरूक किया। साथ ही सेविकाओं ने स्वच्छ्ता अभियान के अंतर्गत श्रमदान किया व शिविर स्थल पर वृक्षारोपण किया। 
 
शिविर सुंदरानी नेत्र चिकित्सालय बालूगंज में कार्यक्रम अधिकारी नेहा विश्वकर्मा एवं डॉ.आभा मिश्रा के निर्देशन में संपन्न हुआ।

Speech competition of English department

Essay competition of English department

English Department

पूर्व छात्राओं का समागम

आज महाविद्यालय में पूर्व छात्राओं का समागम हुआ।37 वर्षों पूर्व की यादों और गुरुजनों को याद करके सभी का मन भावुक और द्रवित हो उठा।अपने जीवन के छात्र के सुख दुःख की बातें मंच से साझा की गईं।वर्षों बाद भी छात्राओं का कॉलेज के प्रति जुड़ाव और स्नेह उनकी आँखों को नम कर रही थीं।सभी ने अपने अनुभव मंच से साझा कर वर्तमान छात्राओं को सन्देश दिया कि यहाँ से पढ़कर वे देश विदेश में अपना तथा महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं ,अपने अपने कार्यस्थल पर परचम लहरा रहे हैं,इसलिए अपना मनोबल और आत्मविश्वास बनाये रखकर मेहनत करें तो आगे उन्नति की मार्ग खुद खुलता जायेगा।अपने कॉलेज को ऊंचाइयों तक पहुँचने हेतु संकल्प लिया गया।इस अवसर पर प्रो शिखा श्रीधर,रागिनी जैन, रचना अग्रवाल,ममता जोधा,डॉ पूर्णिमा शर्मा,डॉ नीलमसिंह, शावली झा,अनुपमयादव ने अपने विद्यार्थी जीवन के संस्मरणों को साझा किया।ममता जोधा ने अपनी हास्य कविता सुनाकर सभी को गुदगुदा दिया।कार्यक्रम का कुशल संचालन सुरभि सत्याभा ने किया।प्राचार्या प्रो वंदना अग्रवाल ने सभी का स्वागत और आभार प्रदर्शन किया।पूर्वछात्रा संघ समिति के सदस्य अंकिता तिवारी तथा डॉ शिखा ने विशेष सहयोग दिया।इस अवसर पर प्रो कुसुम शर्मा,प्रो मीरा अग्रवाल,प्रो अनुराधा गुप्ता,डॉ नीलम कांत,पल्लबी दास गुप्ता,डॉ नीलम,नेहा विश्वकर्मा, मनीषा ,साक्षीगिरी आदि सभी की उपस्थिति रही।

"यूपी महिला पुलिस बाइकर्स रैली" के सम्मान समारोह

श्री मती बी डी जैन गर्ल्स पी जी कॉलेज आगरा की एनसीसी केडेट्स को जिला पुलिस प्रशासन द्वारा आयोजित “सेल्फी प्वाइंट” फतेहाबाद रोड, व आगरा फोर्ट आगरा में “यूपी महिला पुलिस बाइकर्स रैली” के सम्मान समारोह में भाग लेने का अवसर मिला। उन्होंने महिला बाइकर्स के साथ बातचीत कर, फोटोग्राफ्स ली और सशस्त्र पुलिस बलों में शामिल होने के लिए प्रेरणा प्राप्त की। मुख्य अतिथि मंत्री अंजुला सिंह माहोर व माननीय मंत्री एस पी सिंह बघेल जी रहे।

बी. एड. विभाग द्वारा योग शिविर का अयोजन

टैबलेट वितरण कार्यक्रम

केंसर जागरूकता कार्यक्रम

शिक्षक अभिवावक मीटिंग का आयोजन

जी -२० एवं वार्षिकोत्सव के अंतर्गत योग साधना का आयोजन

ऑगस्ट कॉम्टे जयंती (कार्यक्रम)

श्रीमती भगवती जैन कन्या महाविद्यालय में जी-20 कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

निबंध प्रतियोगिता एवम रंगोली प्रतियोगिता

वाद विवाद प्रतियोगिता

श्रीमती भगवती जैन कन्या महाविद्यालय में जी-20 कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
जी-20 के कार्यक्रमों के अंतर्गत बी डी जैन गर्ल्स पीजी कॉलेज में दिनांक 18.01.2023 को निबंध व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । निबंध का आयोजन हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में किया गया । प्रतियोगिता के दौरान प्राचार्या वंदना अग्रवाल , प्रो० किरण सिंह , प्रो० अनुपम शैरी, डॉ० नीलम सिंह, नसीम अख्तर व अन्य वरिष्ठ प्रवक्ताएं उपस्थित रहीं । हिंदी निबंध में डॉ चंचल और अंकिता तिवारी ,अंग्रेजी में डॉक्टर नीलम , पल्लवी दासगुप्ता व कविता सिंह तथा रंगोली में शिवा जी ने आयोजन का प्रभार संभाला । निबंध का विषय- प्रदूषण , जलवायु परिवर्तन व ग्लोबल वार्मिंग रहा, जिसमें अंग्रेजी निबंध में प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान-सोनी, राधे गुप्ता व मनु सिंह , वहीं हिंदी निबंध में विशाखा राठौर, अल्ताफिया व रिया सिंह ने प्राप्त किया । कार्यक्रम के दौरान प्राचार्या ने अनेक जागरूकता से संबंधित मुद्दों पर छात्राओं से बातचीत भी की, जिनमें छात्राओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और प्राचार्या से इस संबंध पर अपने विचार भी रखें ।

12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती (कार्यक्रम)

एक दिवसीय शिविर कार्यक्रम (आज दिनाँक 21/12/2022)

एक दिवसीय शिविर कार्यक्रम
आज दिनाँक 21/12/2022 को महाविद्यालय के महिला छात्रावास प्रांगण में “एन.एस.एस.” इकाई व “आगरा नगर निगम”के सयुंक्त तत्वाधान में ‘सिंगल यूज़ प्लास्टिक/प्लास्टिक उन्मूलन विषय पर द्वितीय एकदिवसीय शिविर सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.वंदना अग्रवाल, प्रो.अनुपम शैरी, आगरा नगर निगम के जोनल इंचार्ज विनोद पाठक, एन.एस.एस. प्रभारी नेहा विश्वकर्मा, आभा मिश्र उपस्थित रहे।

भारतीय भाषा दिवस

उद्यम जागरूकता कार्यक्रम के तहत MSME - प्रौद्योगिकी केंद्र द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया

आज श्रीमती बी० डी० गर्ल्स पी० जी० कॉलेज में उद्यम जागरूकता कार्यक्रम के तहत MSME – प्रौद्योगिकी केंद्र द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसकी समन्वयक प्रो० अनुराधा गुप्ता थीं, कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्या प्रो० वंदना अग्रवाल ने छात्राओं को MSME के बारे में बताते हुए किया ,आयोजन में छात्र कल्याण परिषद् की सदस्याओं डॉ० प्रतिमा सिंह, डॉ० प्रीती शर्मा, कु० सुरभि सत्याभा तथा श्रीमती शिखा गुप्ता का विशेष योगदान रहा कार्यशाला में श्री प्रवीण सत्या, डॉ० मुकेश शर्मा, श्री रमेंद्र शर्मा, सी०ए० शशांक जैन मुख्य वक्त रहे।

प्रवीण सत्या जी ने छात्राओं की अनेक उद्यमिता के उदाहरण देते हुए बताते हुए बताया कि उद्दम का महत्व क्या है और इसके द्वारा देश कि अर्थव्यवस्था को कैसे सुद्रढता प्रदान की जा सकती है। उन्होंने छात्राओं को उद्यम हेतु अनेक चरण भी बताये, जैसे योजना बनाना, संगठन बनाना एवं MSME के तकनीकी विकास केंद्र से संपर्क कर योजना की शुरुआत करना।
तद्पश्चात डॉ० मुकेश शर्मा ने उद्यम में मार्केटिंग का महत्व बनाया तथा साथ ही अनेकानेक सरकारी योजनाएँ जैसे एक जिला एक उत्पाद, जीरो इफ़ेक्ट जीरो डिफेक्ट स्कीम, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना आदि के बारे में बताया ।
इसी श्रृंखला में रमेंद्र शर्मा जी ने छात्राओं को वित्तीय ऋण सम्बन्धी अनेक जानकारी प्रदान की तथा सी०ए० शशांक जैन ने व्यवसाय व उद्यम के अंतर को समझाया ।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रवक्ताओं की उपस्थिति सराहनीय रही।

संस्कृत विभाग द्वारा आयोजित गीता जयंती

प्रथम हुनर हाट एवम रोजगार मेला का अयोजन

महाविद्यालय स्तर पर प्रथम हुनर हाट एवम रोजगार मेला का अयोजन किया गया। जिसकी संयोजिका संगीत विभाग की प्रो मीरा अग्रवाल एवम सह संयोजिका समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमति नसीम अख्तर एवम राजनीतिविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष अमृता श्रीवास्तवा रहीं।

प्रसार व्याख्यान माला कार्यक्रम

श्रीमती भगवती देवी जैन गर्ल्स पी.जी.कॉलेज में हिन्दी विभाग द्वारा आयोजित प्रसार व्याख्यान माला कार्यक्रम में लंदन के वरिष्ठ कथाकार श्री तेजेन्द्र शर्मा जी के द्वारा व्याख्यान दिया गया व उन्होंने अपनी कहानी “अंतिम संस्कार का खेल” शीर्षक कहानी का पाठ भी किया ।

विशेष अभियान सड़क सुरक्षा जागरूकता

उत्तर प्रदेश के विशेष अभियान सड़क सुरक्षा जागरूकता के तहत श्रीमती बी डी जैन गर्ल्स पी जी कॉलेज आगरा की एनसीसी इकाई ने प्राचार्य प्रोफेसर वंदना अग्रवाल के निर्देशन द्वारा एनसीसी के कैडेटों ने सदर चौराहा पर जागरूकता अभियान के उपलक्ष में ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों के साथ सहयोग करके जन-जन को जागरूक किया जिससे कोई भी अप्रिय घटना उनके साथ भविष्य में ना घटित हो सके “जीवन अमूल्य है उसकी रक्षा करना हमारा दायित्व है” इसी विचारधारा के साथ इस अभियान में श्रीमती बीडी जैन गर्ल्स पीजी कॉलेज आगरा की 21 गर्ल्स कैडेट्स ने प्रतिभाग किया।

लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती

लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर आज राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर दिनाँक 31/10/2022 को श्रीमती बी.डी.जैन गर्ल्स पी.जी. कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित रन फ़ॉर यूनिटी में भाग लिया। इसके साथ ही सेवा योजना की छात्राओं ने महाविद्यालय में राष्ट्रीय एकता की शपथ ली।।

आजादी के अमृत महोत्सव

अमृत महोत्सव सप्ताह में 13 अगस्त 2022 महाविद्यालय के हॉस्टल का नामकरण वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के नाम पर किया गया। इसका उद्घाटन प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सिंह बोहरा जी द्वारा किया गया। कॉलेज की प्राचार्य डॉ वंदना अग्रवाल ने कहा कि आज से इसे रानी लक्ष्मीबाई गर्ल्स हॉस्टल के नाम से जाना जाएगा। इस अवसर पर डॉ मीरा अग्रवाल, हेमलता शिवहरे, डॉक्टर नीलम सिंह, डॉ मंजू लता, नसीम अख्तर, आभा मिश्रा, पूजा सिंह, डॉक्टर संगीता तथा अमिता वर्मा उपस्थित रहे।

अमृत महोत्सव सप्ताह के दूसरे दिन 12 अगस्त 2022 को एन एस एस, एनसीसी और रोवर्स रेंजर्स इकाई द्वारा तिरंगा रैली निकाली गई एवं नुक्कड़ नाटक मंचन किया गया तथा एनएसएस की छात्राओं द्वारा पौधारोपण भी किया गया इस अवसर पर आभा मिश्रा, नेहा विश्वकर्मा, अमिता वर्मा , अजरा तथा डॉक्टर नीलम सिंह आदि शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

इसी दिन स्लोगन प्रतियोगिता और लेखन प्रतियोगिता भी संपन्न हुई। इसी दिन निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसका विषय था स्वतंत्रता आंदोलन में महिलाओं की भूमिका।

अमृत महोत्सव सप्ताह के पहले दिन 11 अगस्त 2022 को कॉलेज के निकट पंचवटी चौराहे सजाया गया और नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। प्राचार्या डॉक्टर वंदना अग्रवाल द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को मुफ्त झंडे का वितरण किया गया

दीवार चित्रण प्रतियोगिता का आयोजन

पेट्रोलियम मंत्रालय के तत्वाधान में सक्षम योजना के तहत डॉ. नीलम कांत व शार्दुल मिश्रा के निर्देशन में आशा स्कूल कैंटोनमेंट बोर्ड माल रोड, आगरा पर दीवार चित्रण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 5 महाविद्यालय की टीम ने प्रतिभाग किया जिसने आगरा कॉलेज आगरा, बैकुंठी देवी , बी डी जैन ,दयालबाग इंस्टीट्यूट और ललित कला संस्थान की टीम शामिल रही, इस प्रतियोगिता में श्री मती बी डी जैन कॉलेज की टीम प्रथम स्थान, दयालबाग की टीम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही, सांत्वना पुरस्कार बी डी जैन कॉलेज की टीम और ललित कला संस्थान की टीम को दिया गया। प्रथम पुरस्कार स्वरूप 15 हजार रुपए अद्वितीय पुरस्कार ₹10000 और तृतीय पुरस्कार ₹5000 चतुर्थ पुरस्कार 2000 पंचम पुरस्कार 1000 से सभी विजेता प्रतिभागियों सर्टिफिकेट और चेक देकर सम्मानित किया गया
निर्णायक भारत पेट्रोलियम मंत्रालय के अधिकारी राहुल कुमार मिश्रा जी HPCL, मुकेश जी के द्वारा किया गया।

डॉ भीम राव अम्बेडकर जयंती के विशेष दिवस पर आयोजित कार्यक्रम

आज डॉ भीम राव अम्बेडकर जयंती के विशेष दिवस पर श्रीमती बी डी जैन गर्ल्स पी जी कॉलेज आगरा में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम मिशन शक्ति के तहथ लेफ्टिनेंट नीलम कांत के निर्देशन में महिला सुरक्षा व उनके स्वावलंबन हेतु महाविद्यालय की एनसीसी कैडेट्स व छात्राओं और उनके अभिभावकों को महिला सुरक्षा की शपथ दिलाई गई,कालेज की प्राचार्या महोदया डॉ वंदना अग्रवाल जी ने सभी छात्राओं और अभिभावकों को महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने की अपील करते हुए कहा बिना भेद भाव के छात्र छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ाने में अपना पूर्ण सहयोग दे। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की सभी शिक्षिकाए उपस्थित रही।

जालियां बाग कण्ड के शहीदो को किया याद

आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती समारोह को आयोजन

आत्मनिर्भर भारत में विद्यार्थियों की भूमिका

रा.से.यो. की इकाई का सप्तदिवसीय शिविर सांस्कृतिक कार्यक्रम व वृक्षारोपण कार्यक्रम

प्लास्टिक उन्मूलन के लिए जन -जन की भागीदारी पर प्रदर्शनी का आयोजन |

टेबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण समारोह

Constitution Day (संविधान दिवस) Friday, 26 November 2021

स्वच्छ भारत अभियान: एक कदम स्वच्छता की ओर

नारी शक्ति

Gallery